Search

October 15, 2025 2:38 am

कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत प्रभावित गांवों में आईआरएस किटनाशी छिड़काव।

पाकुड़िया प्रखंड के डोमन गाड़िया पंचायत अंतर्गत डोमन गाड़िया एवं सीब्रत गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत आईआरएस किटनाशी छिड़काव किया गया। इस दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत एवं पर्यवेक्षक केटीएस संजय मुर्मू की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों ने सिंथेटिक पायरेथ्राइट 5% नामक दवा का छिड़काव घर-घर कर किया। उन्होंने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के कुल 21 कालाजार प्रभावित गांवों में इस किटनाशी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डॉ. भगत ने बताया कि प्रत्येक घर के सभी कमरों में इस दवा के छिड़काव से बालू मक्खी एवं मच्छर नष्ट हो जाते हैं, जिससे कालाजार जैसी गंभीर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों के सभी कमरों में पूर्ण छिड़काव अवश्य कराएं ताकि प्रखंड को कालाजार मुक्त बनाया जा सके। सरकार की ओर से कालाजार रोगियों को श्रम क्षतिपूर्ति राशि भी दी जाती है — विएल (VL) रोगियों को ₹6600 तथा पीकेडिएल (PKDL) यानी चमड़े पर दाग वाले रोगियों को ₹4000 की सहायता राशि दी जाती है। इस अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल हक मंज़र, केटीएस संजय मुर्मू, संजीव कुमार भगत, मिशन शेख, रविंद्र मुर्मू, नूर आलम शेख, अंकित हेंब्रम, प्रभात दास, डिजेन भंडारी के साथ-साथ पंचायत की सहिया, सेविका, JSLPS सखी दीदी और जल सहिया सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर