Search

January 5, 2026 3:48 pm

इस्लामिक इंग्लिश जेनिथ पब्लिक स्कूल का शुभारंभ, बच्चों को मिलेगी दीनी और आधुनिक शिक्षा।

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड के जीतपुर गांव में रविवार को इस्लामिक इंग्लिश जेनिथ पब्लिक स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया। स्कूल का उद्घाटन हाजी अब्दुल समद अली एवं समाजसेवी अब्दुल अजीज फैजी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों से सैकड़ों लोग मौजूद रहे और स्कूल के निदेशक फैसल मदनी के प्रयास की सराहना की। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हाजी अब्दुल समद अली ने कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि उर्दू के साथ-साथ इंग्लिश और कंप्यूटर शिक्षा आज के समय की बड़ी जरूरत है। फैसल मदनी ने जिस उद्देश्य के साथ यह विद्यालय शुरू किया है, उसमें समाज के सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए, ताकि यह स्कूल जिले में एक पहचान बना सके। वहीं अब्दुल अजीज फैजी ने कहा कि इस तरह के मॉडर्न स्कूल खुलने से बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी मिलेगी, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है। यह पहल पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगी। स्कूल के निदेशक फैसल मदनी ने कहा कि वे लंबे समय से इस क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे और महसूस किया कि यहां उर्दू, हिंदी, इंग्लिश और कंप्यूटर शिक्षा की काफी जरूरत है। इसी सोच के तहत उन्होंने जेनिथ पब्लिक स्कूल की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा, तो आने वाले समय में विद्यालय को और बेहतर स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी व उद्योगपति शीश मोहम्मद, समाजसेवी नज़रुल इस्लाम, जिया उल हक फैजी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नजीर, मुर्शीद आलम, मोहम्मद मनोहर आलम, मोहम्मद एजाज, चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस सुदूर इलाके में शिक्षा की रोशनी जलाने का यह प्रयास वाकई काबिले-तारीफ है और इसे हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर