Search

July 27, 2025 6:36 pm

जेल में न्याय और इलाज की दस्तक, मंडलकारा में लगा जेल अदालत व मेडिकल कैंप।

न्यायिक जागरूकता व स्वास्थ्य जांच, दोनों मोर्चे पर बड़ा कदम

पाकुड़ | झालसा रांची के निर्देश पर शनिवार को पाकुड़ मंडलकारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) पाकुड़ के तत्वावधान में हुए इस विशेष कार्यक्रम में न्यायिक सहायता के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा शेषनाथ सिंह के निर्देश पर प्रभारी सचिव सदिश उज्ज्वल बेक एवं प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास की मौजूदगी में जेल परिसर में विधिक व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जेल अदालत के माध्यम से हुई, जिसमें न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता के अधिकार, विधिक प्रक्रिया की जानकारी एवं प्राधिकार द्वारा उपलब्ध अधिवक्ता सुविधा के बारे में विस्तार से बताया। न्यायिक टीम ने बंदियों से संवाद करते हुए उनके मामलों की जानकारी भी ली और जरूरतमंदों को त्वरित कानूनी मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण आदि किया गया। मेडिकल टीम ने कई बंदियों को आवश्यक परामर्श और दवा भी दी।
इस दौरान मंडलकारा प्रशासन, चिकित्सा दल व अन्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर