महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव में सोमवार को जल चौपाल ग्राम सभा का आयोजन मुखिया सुजाता हेंब्रम के अध्यक्षता के अध्यक्षता में की गई. ग्राम सभा में ग्रामीणों के साथ पानी बचाओ को लेकर चर्चा की. वही जलसहिया रुकमणी देवी ने जल बचाओ को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पानी बचाओ हमारा कर्तव्य है. और जल ही हमारा जीवन है. लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पानी के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं. इसलिए पानी बेवजह बर्बाद ना करें. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
