Search

July 14, 2025 11:43 am

जामजोरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का NQAS के तहत असेसमेंट, स्वास्थ्य सेवाओं की मिली सराहना।

लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित जामजोरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत मूल्यांकन किया गया। यह असेसमेंट स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC) के निर्देश पर किया गया, जिसमें नेशनल असेसर डॉ. सुब्रज्योति राव (उड़ीसा) द्वारा केंद्र का भ्रमण और गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं सहिया से संवाद कर रजिस्टर, रिपोर्ट, दवा भंडार और स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार से जांच की गई। डॉ. राव ने बताया कि यह पाकुड़ जिले का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जिसका इस स्तर पर मूल्यांकन हुआ है। उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली, उपलब्धता और सेवा भाव की सराहना करते हुए बताया कि सीएचओ मुबारिक खान 24×7 उपलब्ध रहकर ग्रामीणों को समर्पित सेवा दे रहे हैं, जिससे लोग सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. अमित कुमार (भीवीडी पदाधिकारी), डॉ. मुकेश बेसरा (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी), जिला गुणवत्ता परामर्शी मो. मोइनुद्दीन शेख, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद वर्मा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय समेत अन्य आयुष्मान केंद्रों के सीएचओ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर