Search

December 21, 2025 10:41 pm

सेवा समर्पण का परिणाम है पांचवी बार जीत :जयप्रकाश

गांव को बनाऊंगा मुकदमा मुक्त –चुन्नू कांत

जब तक चाहेंगे रहेंगे महासचिव –अभय


—- सुधीर सिन्हा

गिरिडीह। गिरिडीह बार एसोसिएशन के लगातार पांचवीं बार महासचिव चुने जाने के उपलक्ष में चुन्नूकांत का उनके गांव चितरडीह में ग्रामीण द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गिरिडीह जिलाअधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि चितरडीह गांव मुकदमा मुक्त हो। उक्त बातें श्री कांत ने रविवार को यहां चितरडीह में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। जिला अधिवक्ता संघ में लगातार पांचवीं बार जीत के उपलक्ष में उनके गांव चितरडीह में ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज छोटी-छोटी बातों को लेकर ग्रामीणों को मुकदमा बाजी का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया कि मामूली बातों पर मुकदमा करने की वजाय आपस में मिल बैठकर विवाद को सुलझाना चाहिए। वर्तमान में अदालत का भी यही सोच और चिंतन है। इस विषय पर न्यायपालिका बहुत गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है।उन्होंने ग्रामीणों को आशासन दिया कि शीघ्र ही यहां लोक अदालत लगवाने का प्रयास करेंगे ,जिसमें छोटे-छोटे मामलों का मुकदमा समाप्त कराया जा सके। सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया । कहा कि गांव में किसी का सम्मान महज एक समारोह नहीं बल्कि उनके लिए धरोहर होता है । यह क्षण हमेशा अपने दिल और दिमाग में रखेंगे।
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि लगातार पांचवीं बार जीत कोई साधारण बात नहीं है क्योंकि अधिवक्ता संघ का चुनाव प्रबुद्ध लोगों का चुनाव है । ऐसे में कोई छल और धोखा से चुनाव नहीं जीत सकता ।यह जीत चुन्नुकांत के सेवा भाव लोगों के प्रति समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर अधिवक्ता अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से चुन्नू कांत का कार्य शैली , लोगों के प्रति व्यवहार यह स्पष्ट कर दिया कि वह जब तक चाहेंगे गिरिडीह जिलाअधिवक्ता संघ के महासचिव रहेंगे। इसके पूर्व यहां गांव पहुंचने पर उनका ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुखिया दशरथ प्रसाद, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अशोक साहू ,उप मुखिया जुमदली मियां ,पूर्व पंचायत के समिति के सदस्य अनूप कुमार सिन्हा , केदारनाथ सिंह, भाजपा नेता सुमन कुमार सिन्हा ,समेत दर्जनों लोगों ने पुष्प गुच्छ और माला पहनकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा प्रदीप कुमार सिन्हा,अधिवक्ता संजीव कुमार सिन्हा, जयप्रकाश सिंह ,गणेश कुमार सिन्हा,केदारनाथ सिंह,अभय कुमार सिन्हा,मोहम्मद सरताज परवेज, अशोक साहू, ,गणेश कुमार सिन्हा ,दशरथ साव ,प्रदीप कुमार सिंह, उमेश कुमार, पिंटू कुमार,प्रभात कुमार ,मुकेश कुमार सिन्हा,सोमर तूरी,सहदेव बैठा,सीता सिंह, शत्रुघन सिंह,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

img 20251221 wa00225559644763689179219
img 20251221 wa00205986143012282928205
img 20251221 wa00213074421767864271959

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर