Search

March 15, 2025 4:38 am

पार्टी को मजबूत करने का जेडीयू ने लिया संकल्प।

राजकुमार भगत

पाकुड़ । लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड कार्यालय में कुबराज किस्कू के अध्यक्षता में जेडीयू के प्रखंड कार्यालय में पार्टी का बैठक किया गया। प्रखंड अध्यक्ष मनोज मरांडी ने पार्टी को अच्छी तरह से मजबूत करने का निर्णय लिया । बैठक में रामेश्वर मुर्मू, जोसेप मरांडी , जेठा मरांडी,हार्बेट हंसदाक, सम टुडू , स्टीफेन मरांडी, मथयास मरांडी, गब्रियाल पहाड़िया लुखीराम सोरेन एंथोनी मरांडी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर