Search

December 2, 2025 8:10 pm

दिनदहाड़े चोरी,एएनएम के घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चोरी।

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी है इस बार अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक एएनएम के शहरकोल स्थित घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे हुए 8 से 10 लाख रुपए के सोना और चांदी के जेवर के अलावा नगद रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी ड्यूटी से घर आने के बाद एएनएम को हुई और उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दिया वहीं थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।एएनएम ने अपने पूर्व भाड़ेदार पर शक जाहिर किया है.बताया गया कि बीते 7 फरवरी को जब एएनएम कुंभ में स्नान करने गई थी तब उनके घर से मोटरसाइकिल की भी चोरी हुई थी।घटना के बारे में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम सुलेखा कुमारी शहरकोल स्थित अपने मकान में अकेला रहती है उनके दो पुत्र और एक पुत्री बाहर में कार्यरत है.वहीं बुधवार को सुबह वह पुराना सदर अस्पताल टीकाकरण के कार्य में गई हुई थी इसी बीच चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।अपराहन को जब अपने घर पहुंची तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला।वही सुलेखा कुमारी ने बताया कि घर के अलमारी में लगभग 8 से 10 लाख रुपए का सोना व चांदी का जेवर था हाल के दिनों में मैं अपनी पुत्री जोकि बिहार में ट्रेनी चिकित्सक है उनके विवाह को लेकर गहने बनाकर रखी थी इसके अलावा अलमीरा में 17000 रुपए भी रखे हुए थे सभी चोर लेकर फरार हो गए हैं वहीं सोना चांदी के कागजात भी अलमीरा में ही था उसे भी लेकर भाग गए हैं उन्होंने बताई की इससे पूर्व भी मैं फरवरी माह में प्रयाग गई हुई थी और 7 फरवरी को मेरे घर का पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखा मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी. उन्होंने कहा कि मेरे घर में ढाई साल से एक किराएदार रहता था और मुझे उसे पर शक है।वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि एक घर में चोरी हुई है जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन किया जाएगा।

img 20250403 wa00181320584927662907924
img 20250403 wa00177464676174310569940

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर