राजभवन में भव्य समारोह, राज्यपाल व मुख्यमंत्री हुए साक्षी।
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय को सोमवार को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया। राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार ने न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) पद की शपथ दिलाई।
इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल को न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने वाला बताया। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, विधायकगण, वरिष्ठ न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।
Also Read: गुलाबी रंग में सजेंगी पीडीएस दुकानें, डीलरों को मिला समयबद्ध वितरण और ई-केवाईसी का फरमान।


