राजभवन में भव्य समारोह, राज्यपाल व मुख्यमंत्री हुए साक्षी।
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय को सोमवार को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया। राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार ने न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) पद की शपथ दिलाई।
इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल को न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने वाला बताया। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, विधायकगण, वरिष्ठ न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।



Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






