मजदूरों के हक की लड़ाई तेज़ करने का संकल्प।
पाकुड़— झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) की जिला विस्तार बैठक रविवार को बस स्टैंड परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय संयोजक मोहम्मद मोजम अली ने की, वहीं केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमार देवी की मौजूदगी में संगठनात्मक विस्तार पर विचार विमर्श हुआ। विचार-विमर्श के उपरांत प्रेम कुमार को पाकुड़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में मजदूरों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि पाकुड़ एक औद्योगिक जिला है, लेकिन यहां के श्रमिकों को आज भी न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है। बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में पश्चिम बंगाल पलायन कर रहे हैं, जो चिंताजनक है। बैठक में शीला मूर्मू (प्रमंडलीय सह संयोजक), कृष्ण कुमार यादव, देवव्रत घोष, सुगेन घोष, टिंकू घोष और मोहम्मद जिहुल हक सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।