Search

March 14, 2025 2:49 pm

झारखंड पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने वनभोज सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

अक्षय कुमार सिंह

महुआटांड़। झारखंड पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन, झारखंड के द्वारा दामोदर पुल,भंडारीदह में वनभोज सह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रूपलाल महतो एवं संचालन उप सचिव तुलसी महतो ने किया। इस कार्यक्रम में वर्तमान समय में सचिव झारखंड सरकार के द्वारा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को आरटीई के तहत मान्यता के लिए 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने पर चर्चा की गई।
चर्चा के क्रम में सभी विद्यालयों के द्वारा वर्तमान मानकों के अनुरुप आवेदन करने में असमर्थता जताई गई और सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आरटीई 2019 को निरस्त करते हुए झारखंड में संचालित सभी यू डायस प्राप्त स्कूलों को बिना शर्त मान्यता देने का आग्रह किया। संस्था के सचिव सर्वेश कुमार दुबे ने पूर्व शिक्षा मंत्री एवं संस्था के संरक्षक स्वर्गीय टाईगर जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका असामायिक निधन हम सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का दुर्भाग्य ही था की अंतिम दरवाजे तक पहुंच कर भी हमें मान्यता से वंचित रहना पड़ा। आज अगर टाईगर स्व जगरनाथ महतो होते तो इन विद्यालयों को कब की मान्यता मिल गई होती। उन्होंने सूबे की संवेदनशील, प्रगतिशील, सकारात्मक सोच रखने वाली हेमंत सोरेन की सरकार से आग्रह किया कि इन विद्यालयों को बिना शर्त मान्यता प्रदान करते हुए स्वर्गीय जगरनाथ के इच्छा को पूर्ण करने का काम करें और एक शिक्षित झारखंड,एक समृद्ध झारखंड के मिशन को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित इन छोटे छोटे स्कूलों को मान्यता के नाम पर भयादोहन करने का काम कहीं से भी उचित नहीं है। ये वही विद्यालय हैं जो आज बेहद ही कम शुल्क में गरीब, आदिवासी, दलित,पिछड़े एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। संयोजक कामदेव महतो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार से इस पर गम्भीरता से विचार करते हुए एक बेहतर निर्णय लेकर उदाहरण पेश करने की बात कही। वनभोज सह मिलन समारोह में संस्था के द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित किया गया।
सरकार के द्वारा वर्तमान मानकों को जबतक संशोधित नहीं किया जाता है तबतक कोई भी विद्यालय ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे।
पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के सभी सांसदों, विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों को जनवरी महीने में मिलकर संस्था की ओर से नववर्ष की बधाई देने का काम किया जाएगा।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ के द्वारा विद्यालयों के हित के लिए किए जा कार्यों को संस्था अपना पूर्ण समर्थन देगी और अन्य संगठनों के द्वारा भी आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष रूपलाल महतो,सचिव सर्वेश कुमार दुबे,कोषाध्यक्ष जय राठौड़, संयोजक कामदेव महतो,उप सचिव तुलसी महतो,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी अक्षय सिंह, वरीय सदस्य महारुद्र नारायण सिंह, प्रवीण सिंह,नकुल महतो,अर्जुन महतो, भागीरथ महतो,आंनद मोदक, सैलेश कुमार,संजय कुमार,दिनेश कुमार महतो,अजमुल अंसारी, त्रिभुवन महतो,राम शरण सिंह,दीपक कुमार,राजदेव प्रसाद,मदन महतो, रामप्रकाश,उमेश ठाकुर,विनय कुमार शर्मा,सुबोध कुमार झा,अशोक कुमार सहित दर्जनों सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर