Search

January 23, 2026 4:27 pm

जिप अध्यक्ष जूली खिष्टमणि हेंब्रम ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल।

पाकुड़। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणि हेंब्रम ने मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड के जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाई। शहपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने विभिन्न पंचायतों से आए असहाय, बुजुर्ग एवं दिव्यांग महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान चुनपाड़ा, सिंदरीसोल, डूमरसोल, जोका, बरमसिया, शहरपुर, ढेकीडूबा पंचायत के चिरुडीह, बरमसिया सहित अन्य गांवों के दर्जनों जरूरतमंद लाभुकों को कंबल दिए गए। जिप अध्यक्ष ने स्वयं लाभुकों को कंबल सौंपते हुए उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। जूली खिष्टमणि हेंब्रम ने बुजुर्गों और असहाय लोगों से अपील की कि वे ठंड के मौसम में अनावश्यक बाहर न निकलें, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और गर्म पानी का सेवन करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे राहत कार्य जारी रहेंगे। कंबल पाकर लाभुकों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। कार्यक्रम में सुशील मुर्मू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर