मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
पाकुड़: पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम मंगलवार को नेमरा स्थित आवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय बीर शिबू सोरेन को नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने भावुक शब्दों में कहा—
गुरुजी हमारे लिए सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि पिता तुल्य मार्गदर्शक थे। उन्होंने हमें संघर्ष का रास्ता दिखाया, साहस दिया और हमेशा हमारे अधिकारों के लिए लड़े।जिला परिषद अध्यक्ष ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की और गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि गुरुजी का योगदान झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। गुरुजी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाकर लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया। हम सभी उनके दिखाए रास्ते पर चलते रहेंगे।नेमरा में उपस्थित स्थानीय लोगों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। माहौल भावुक था और हर कोई अपने प्रिय नेता को याद कर रहा था।
