पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम कुमार महतो के नेतृत्व में रामदास मूर्मू मैदान में, बदलाव की लहर का दावा।
घाटशिला। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने अपने सुप्रीमो सह विधायक टाइगर जयराम कुमार महतो के नेतृत्व में रामदास मूर्मू को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की केंद्रीय समिति ने प्रचार अभियान को धार देने के लिए अधिवक्ता मो. आसरफुल शेख को स्टार प्रचारक के रूप में घोषित किया है। मो. शेख आज घाटशिला रवाना हो गए हैं और वे क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। JLKM सुप्रीमो जयराम महतो ने कहा कि यह चुनाव जनता की अस्मिता, अधिकार और युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि घाटशिला की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार शोषित, वंचित और युवाओं की आवाज गूंजेगी। पार्टी प्रत्याशी रामदास मूर्मू, जो M.Sc, B.Ed की डिग्री रखते हैं, को क्षेत्र का सबसे शिक्षित उम्मीदवार बताया गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस बार घाटशिला में जनता शिक्षित और ईमानदार नेतृत्व को चुनने का मन बना चुकी है। महतो ने कहा, हमारे काम और विचारधारा को जनता देख रही है। हमारा संघर्ष सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए है। JLKM का मानना है कि झारखंड में 25 साल बाद वास्तविक जनआंदोलन का प्रतिनिधित्व करने वाला नेतृत्व उभर रहा है। पार्टी का दावा है कि टाइगर जयराम महतो की लोकप्रियता अब सिर्फ झारखंड तक सीमित नहीं, बल्कि हैदराबाद, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैल चुकी है।











