इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत काजिरकोड़ा (कैदामारा) फुटबॉल मैदान में हिहीड़ी पिपीड़ी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला और प्रसिद्ध काली मेला का उद्घाटन झामुमो जिला सचिव माईकिल मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। फाइनल मैच एफसी नलहटी और किंग टाइगर एफसी के बीच खेला गया। मुकाबला रोमांचक रहा और पेनाल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें एफसी नलहटी ने खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹1,00,000 और उपविजेता को ₹80,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि माईकिल मुर्मू ने खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।













