Search

September 13, 2025 9:13 pm

विधायक से झामुमो नेताओं की मुलाकात, संगठन सुदृढ़ीकरण पर हुई चर्चा।

इकबाल हुसैन

रांची। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी से शुक्रवार को झामुमो जिला सह सचिव लालमुहम्मद अंसारी, महेशपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी और देवीनगर पंचायत अध्यक्ष जहुर आलम ने उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की।
बैठक में पार्टी की मजबूती, संगठन के विस्तार और जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक प्रो. मरांडी ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव तक पार्टी की नीतियों और विचारधारा पहुंचाने तथा संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि झामुमो की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता हैं, जो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को उठाते हैं। मुलाकात के दौरान महेशपुर क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति, विकास कार्यों की प्रगति और आम जनता की अपेक्षाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। नेताओं ने विधायक को भरोसा दिलाया कि वे संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी को और मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय रहेंगे।

img 20250829 wa00951567258980524442190

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर