इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्यासी प्रो.स्टीफन मरांडी के पक्ष में मांगे वोट।
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के बिरकिट्टी, जयनगरा एवं दमदमा पंचायत के आधा दर्जन गांव में शुक्रवार को झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी ने जनसंपर्क अभियान चलाया।जनसंपर्क अभियान के दौरान डंगापड़ा, सिदारपोखर, राजापुर, पहाड़पुर भवानीपुर लोखीजोल,हरिदासपुर, खुरुकडंगा जगन्नाथपुर एवं रघुनाथपुर गांव में झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी के पहुंचने से महिलाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है साथ ही महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है । झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने भाजपा सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को झामुमो में पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया साथ ही हर एक गांव में युवा नेत्री के पहुंचने पर माला पहनाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया गया । इस मौके पर युवा नेत्री उपासना मरांडी ने मतदान करने को लेकर लोगो को जागरूक किया साथ ही हेमंत सोरेन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताया ।वही विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्यासी प्रो.स्टीफन मरांडी के पक्ष में वोट मांगा एवं पुनः हेमंत सोरेन की सरकार बनाने की अपील की । आगामी 20 नवंबर को क्रम संख्या 3 पर तीर धनुष पर वोट देकर हेमंत सोरेन जी का हाथ मजबूत करने की बाते बताई ।इस मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख ,अब्दुल वदूद ,नाशिम अहमद ,मैनुद्दीन अंसारी,टॉनिक शेख ,मिल्टन शेख,अजहरुल इस्लाम,नासिर शेख, सीटूल शेख, पलास माल, साहेबराम, लक्षण,ललित , मिलन शेख, मुरशिद शेख,दिलदार शेख,कालेश्वर, निंबोली, जग्गू कोरा,मोसिबुल शेख,भादू शेख,जोशिम शेख,फुल्टन शेख, साहिदुल शेख,विकास राजवंशी, पोलास प्रामाणिक,संतु बनर्जी,बासुदेब माल, अजीबुल शेख, आलो शेख, नूरआलम शेख सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे ।