Search

December 22, 2025 1:01 am

संविधान दिवस पर न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों ने प्रस्तावना की ली शपथ

पाकुड़: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारियों एवं विधिक प्राधिकार से जुड़े अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और उसे आत्मसात करने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शेष नाथ सिंह ने की। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने, न्यायिक कार्यों का निष्पक्षता से निर्वहन करने और नागरिक अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास सहित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, मेडिएटर, न्यायालय कर्मी और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संविधान के मूल तत्व—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को व्यवहारिक जीवन और न्यायिक व्यवस्था में बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

img 20251126 wa00145673413077456813640
img 20251126 wa00134946100398980196413

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर