Search

September 13, 2025 5:55 pm

सखी मंडल की दीदियां बनेंगी जूट उत्पाद उद्यमी, आरसेटी में 14 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।

सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पाकुड़ में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों के आजीविका संवर्धन के लिए 14 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक आरसेटी राजेश कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस शुभम कुमार सिंह एवं वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राजेश कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेकर स्वरोजगार शुरू करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आरसेटी ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को 70 तरह के निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के साथ ऋण सुविधा भी प्रदान करता है। जिला प्रबंधक शुभम कुमार सिंह ने कहा कि दीदियों को अपनी आय बढ़ाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण जरूरी हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने बताया कि प्रशिक्षण में जुट उत्पाद निर्माण के साथ बैंकिंग, विपणन और वित्तीय समावेशन की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रशिक्षक लक्ष्मी कुमारी, मोहन साहा, वापी दास समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

img 20250829 wa01059155544652205247793

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर