पाकुड़। जिले में सोमवार से कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कीटनाशक छिड़काव के दूसरे चक्र की शुरुआत हो गई। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा कूटलो गांव में सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने जागरूकता रैली निकालकर अभियान का शुभारंभ किया। 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी प्रखंड के 218 गांवों में घर-घर जाकर छिड़काव करेंगे। ग्रामीणों को कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए छिड़काव करवाने की अपील की गई। रैली के दौरान लोगों को छिड़काव के फायदे और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने कहा कि कीटनाशक छिड़काव गंभीर बीमारियों से बचाव का प्रभावी तरीका है, इसलिए ग्रामीण अपने सभी कमरों में छिड़काव अवश्य करवाएं। मौके पर प्रताप कुमार, ओमप्रकाश पांडे, एमपीडब्ल्यू, एमटीएस, केटीएस समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

