Search

September 13, 2025 7:43 pm

ब्याहुत कलवार समाज ने धूमधाम से की कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा।

एस कुमार

महेशपुर के लक्ष्मी मार्केट भवन में रविवार को ब्याहुत कलवार समाज की ओर से कुलदेवता भगवान बलभद्र की वार्षिक पूजा विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुई। पूजन कार्य पुरोहित संतोष चौबे ने सम्पन्न कराया। इस दौरान भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार भी मौजूद रहे। पूजा के बाद महाआरती, वंदना और पुष्पांजलि अर्पित कर कुलदेवता को नमन किया गया। इसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। संघ के सचिव शुभम भगत ने बताया कि यह आयोजन लगातार 12वें वर्ष किया जा रहा है, जिसमें पाकुड़ जिला के साथ-साथ बिहार और बंगाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
पूजन समारोह में अध्यक्ष दीनानाथ भगत, सचिव शुभम भगत, कोषाध्यक्ष दीनानाथ भगत, बसंत भगत, प्रदीप भगत, मोहनलाल भगत, सरवन भगत, संतोष भगत, विनय भगत, सुरेंद्र भगत, रामकुमार भगत, शंकर प्रसाद भगत, नंदकिशोर भगत उर्फ बिट्टू, राम नारायण भगत, विजय भगत, शिवलाल भगत, धर्मेंद्र कुमार, अंकित भगत, सुमित भगत, अभय भगत, उत्तम भगत समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर