विनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
Also Read: अबकी बार लक्ष्य झारखंड टॉपर बनने का — डीसी मनीष कुमार ने छात्रों को दी परीक्षा में सफलता की मंत्र।
लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के रामपुर से रविवार को सावन माह में बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को लावालौंग के रामपुर से बोलबंम के जयकारे के साथ भक्तों का पहला जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों ने भद्रकाली शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद बोल बम की जयकारा लगाते हुए मंगलमय यात्रा के साथ रवाना हुए। सभी भक्तों ने सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेगे। कावरियो ने बताया कि सावन महीने में भक्ति भक्तों के सिर चढ़कर बोलता है। देश के कोने कोने से कांवरियों का जत्था बाबा धाम पहुंचते है। जिसमें विजय ठाकुर,सुरेश यादव,कपिलदेव रजक,सुनिल यादव,सचित कुमार रजक ,प्रिंस बाबू
मुनेश कुमार यादव सभी भक्तों ने बोल-बम के लिए रवाना हुए।