पाकुड़ | श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बुधवार को पाकुड़ से सुल्तानगंज और शिवगादी धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। भोलेनाथ की जयकारों के बीच सैकड़ों कांवरियों ने आस्था की डगर पर पहला कदम रखा।
कुछ कांवरिए राजमहल स्थित शिवगादी धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज जा रहे हैं, जहां से गंगाजल भरकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में जल अर्पण करेंगे। सभी कांवरिए ग्रामीण व शहरी इलाकों से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रेन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।
कांवरियों ने बताया कि सुल्तानगंज पहुंचने के बाद गंगा स्नान कर पवित्र गंगाजल कांवर में भरेंगे और फिर करीब 105 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा वे ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ पूरी करेंगे। इस जत्थे में कई नए श्रद्धालु भी शामिल हैं, जो पहली बार बाबा नगरी देवघर की ओर कूच कर रहे हैं। कांवरियों ने कहा— “रास्ता कठिन जरूर है, लेकिन बाबा भोले की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है।
