अब्दुल अंसारी
Also Read: सेंट जोसेफ स्कूल के प्रियांशु का झारखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन, स्कूल में खुशी की लहर।
पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को किसानों के लिए केसीसी (कृषक क्रेडिट कार्ड) ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 पंचायतों से कुल 27 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा किया।
इस अवसर पर किसान मित्र जतन मरांडी, अब्दुल मनाफ अंसारी, नरेश यादव, मिलीसेंट हेंब्रम, राजीव घोष, सोनशशी हांसदा, मकबूल अंसारी, महेश मुर्मू सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर किसानों को सरल और तेज़ ऋण सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करते हैं।






