Search

July 27, 2025 6:01 pm

बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम योजना के तहत खरीफ के बीज वितरण।

प्रखंड पाकुड़ में एनएफएसएम योजना के तहत खरीफ 2025 में मरुआ बीज का वितरण राजबांध गांव पंचायत चेंगाडांगा में किया गया। इसके अलावा बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मक्का बीज का वितरण पोचाथोल पंचायत के जादूपूर और मदनमोहनपुर पंचायत के किलविलनगर ग्राम के किसानों के बीच किया गया। साथ ही पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत दादपुर पंचायत के सराय ढेला कुसमाडागा ग्राम में NFSM योजना अंतर्गत मरुआ बीज को ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से 25 हेक्टेयर में 60 किसानों के बीच बांटा गया। बीज वितरण के पहले सभी किसानों को मरुआ बीज लगाने का टेक्निकल विधि भी बताया गया। बीज का वितरण उप परियोजना निदेशक, आत्मा पाकुड़, सहायक तकनीकी प्रबंधक पाकुड़, किसान मित्र एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर