Search

January 23, 2026 9:08 pm

पाकुड़ में खुला केएन एंटरप्राइज इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, निसार अहमद ने फिता काटकर किया उद्घाटन

ग्राहकों को मिलेंगे आधुनिक गेजेट्स के विकल्प

ईएमआई और जीरो डाउन पेमेंट पर मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक की हर सामान

फ्रिज से लेकर एसी तक सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे

पाकुड़: पाकुड़ शहर के मालपहाड़ी रोड स्थित पियादापुर में अरहम फार्महाउस के सामने सोमवार को केएन एंटरप्राइज इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।स्थानीय लोगों की उपस्थिति में दुकान के मालिक मोहम्मद इफ्तिखार आलम उर्फ इबु के पिता निसार अहमद ने विधिवत फीता काटकर स्टोर की शुरुआत की। उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग नए स्टोर को देखने पहुंचे।उद्घाटन उपरांत स्टोर के मालिक इफ्तिखार आलम ने बताया कि केएन एंटरप्राइज का उद्देश्य पियादापुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि स्टोर में फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, एसी, एडविन कंपनी के बैटरी, इनवर्टर, पंखा और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक के छोटे-बड़े सभी सामान की पूरी रेंज उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टोर में ईएमआई की सुविधा, साथ ही जीरो डाउन पेमेंट पर भी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को बिना किसी भारी रकम के अपनी पसंद का उत्पाद घर ले जाने की सुविधा मिलेगी।इफ्तिखार आलम ने यह भी बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र के लोग बेहतर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं का लाभ उठाएं और उन्हें शहर से बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

img 20251201 wa00318377437010907488343
img 20251201 wa00334402279796577059170

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर