पाकुड़। नगर परिषद की ओर से शहर की पार्किंग समस्या को दूर करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए पार्किंग जोन आज पूरी तरह बेकार साबित हो रहे हैं। जिन जगहों पर वाहन खड़े होने थे, वहां अब सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मंडी जमा ली है। नतीजा यह है कि मुख्य सड़कों पर पहले की तरह गाड़ियों की अवैध पार्किंग से जाम और अव्यवस्था कायम है। जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद ने शहर के टीन बंगला के समीप, हाटपाड़ा बजरंगबली मंदिर से नगर थाना तक, और कोर्ट परिसर स्थित पुराने स्टेट बैंक के पास पार्किंग जोन बनाए थे। उद्देश्य था कि नागरिक अपनी गाड़ियां निर्धारित स्थानों पर लगाएं, ताकि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से यातायात बाधित न हो और चोरी जैसी घटनाओं पर भी रोक लगे। कुछ दिनों तक पार्किंग व्यवस्था लागू भी की गई, परंतु लोगों की मनमानी और लापरवाही ने योजना को असफल बना दिया। वर्तमान में टीन बंगला और कोर्ट परिसर के पास बने पार्किंग जोन में सब्जी विक्रेताओं ने दुकानें सजा ली हैं। वहीं, मुख्य सड़क पर नो पार्किंग जोन में रोजाना गाड़ियों की लंबी कतारें दिखना आम बात हो गई है। कोर्ट के पास लगे “नो पार्किंग” बोर्ड अब दिखावे के लिए मात्र रह गए हैं। नगर परिषद ने इन पार्किंग जोन को विकसित करने में लाखों रुपए खर्च किए थे, इस उम्मीद में कि पार्किंग शुल्क से नगर को राजस्व प्राप्त होगा। लेकिन योजना न सिर्फ फ्लॉप रही, बल्कि अब पूरा खर्च व्यर्थ साबित हो गया है। नगर परिषद के सभी निर्देश और आदेश आज कागजों तक सिमटकर रह गए हैं।
लोगों की मनमानी और प्रशासन की उदासीनता से शहर की सड़कों पर अराजकता का आलम कायम है।











