Search

July 27, 2025 1:11 pm

1 अगस्त से महंगी होगी जमीन और फ्लैट की खरीदारी।

पाकुड़ शहरी क्षेत्र में सरकारी दरों में 10-20% तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित

31 जुलाई तक करा लें रजिस्ट्री, वरना चुकाना होगा ज़्यादा दाम

पाकुड़ शहर में जमीन और फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। 1 अगस्त 2025 से शहरी क्षेत्र में जमीन एवं मकानों की सरकारी मूल्यांकन दरों (सरकारी रेट) में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने जा रही है। इस प्रस्ताव को लेकर जिला निबंधन कार्यालय सक्रिय हो गया है और उपायुक्त मनीष कुमार की स्वीकृति के पश्चात प्रस्ताव को राज्य सरकार के राजस्व विभाग को भेज दिया गया है। विभागीय अनुमति मिलते ही यह दरें लागू कर दी जाएंगी। इस बदलाव के बाद पाकुड़ शहरी क्षेत्र में जमीन, फ्लैट और मकान खरीदना महंगा हो जाएगा। खासकर उन लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी, जो 1 अगस्त के बाद रजिस्ट्री कराएंगे। फ्लैट और मकानों की कीमतों में भी लगभग 10 प्रतिशत तक की वृद्धि तय मानी जा रही है।

सरकारी खजाने में वृद्धि की तैयारी

जिला निबंधन कार्यालय द्वारा तैयार इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य सरकारी राजस्व में वृद्धि करना और बाजार मूल्य के अनुरूप सरकारी रजिस्ट्री दरों को अद्यतन करना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस कदम से जिले के खजाने में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और साथ ही जमीन की खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर