महेशपुर, भगत सिंह चौक पर मंगलवार को एक लंगूर बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद लंगूर को तारों से सुरक्षित नीचे उतारा। घायल लंगूर का तुरंत इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लंगूर बिजली के तारों के सहारे इधर-उधर झूल रहा था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। समय पर रेस्क्यू टीम के पहुंचने से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने अशराफुल शेख की तत्परता की सराहना की।











