पाकुड़ │ उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर गुरुवार की देर रात जिले में अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम के लिए विशेष संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार और खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जांच दल ने पाकुड़ नगर क्षेत्र, कोयला रोड चौक, शिवताला, शहरग्राम चौक, डांगापाड़ा और कोयला रोड मार्ग पर रातभर चलने वाले भारी वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान वाहनों के माइनिंग चालान, फिटनेस सर्टिफिकेट, ओवरलोडिंग, तिरपाल की स्थिति और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई।
अभियान के दौरान करीब 30 से 35 भारी वाहनों की जांच हुई, जिनमें 19 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। प्रशासन ने सभी दोषी वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है और जुर्माना वसूली की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार और कड़ाई से जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रिकालीन जांच अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय अभियान की तैयारी, उपायुक्त बोले यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, सामाजिक चेतना का आंदोलन बनेगा

 
								


 
															 
							

