इकबाल हुसैन
रामगढ़ जिले के नेमरा ग्राम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और संरक्षक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। निधन के बाद आयोजित दशकर्म 15 अगस्त 2025 को और संस्कार भोज 16 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और गुरुजी के योगदान को याद किया।
श्रद्धांजलि समारोह में पाकुड़ जिले से पहुंचे नेताओं में झामुमो जिला सचिव माइकल मुर्मू, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, झामुमो नेता सुनिराम मुर्मू, टीपू सुल्तान अंसारी, रहमान अंसारी, मुबारक करीम, समाजुद्दीन अंसारी और फैयाज अंसारी शामिल थे। नेताओं ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन झारखंड की अस्मिता, संघर्ष और पहचान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने पूरे राज्य को एक नई दिशा दी। उनकी राजनीतिक विरासत और विचारधारा आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देती रहेगी।