Search

January 23, 2026 3:36 pm

नालसा की ‘जागृति योजना’ पर विधिक जागरूकता शिविर, ग्रामीणों को मिली मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी

पाकुड़। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में भवानीपुर पंचायत भवन में नालसा की जागृति योजना को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश तथा सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल ने जागृति योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागृति योजना का पूरा नाम जस्टिस अवेयरनेस फॉर ग्रासरूट्स इन्फॉर्मेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इनिशिएटिव (Justice Awareness for Grassroots Information and Transparency Initiative) है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2025 में की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित वर्गों तक मुफ्त कानूनी सहायता पहुंचाना, कानूनी जागरूकता फैलाना और पंचायत स्तर पर जागरूकता केंद्र स्थापित करना है, ताकि आम लोग अपने अधिकारों को समझ सकें और न्याय तक उनकी सीधी पहुंच सुनिश्चित हो सके। शिविर के दौरान ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता, मौलिक अधिकारों, कानूनी प्रक्रियाओं और न्याय पाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नालसा की हेल्पलाइन 15100 के माध्यम से कानूनी सहायता और मार्गदर्शन लेने की जानकारी भी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि नालसा की जागृति योजना न्याय को केवल अदालतों तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उसे आम आदमी के घर तक पहुंचाने का एक मजबूत और जमीनी प्रयास है, जिससे कमजोर और जरूरतमंद वर्ग सशक्त बन सकें। कार्यक्रम में पंचायत मुखिया महमोदा खातून, पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स एजारूल शेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

img 20260103 wa00187538117048383078136
img 20260103 wa00195274232385987676644

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर