राजकुमार भगत
झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) पाकुड़ की ओर से शनिवार को रहसपुर पंचायत में व्यापक विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–सह–अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश और सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुड़े। डालसा टीम ने ग्रामीणों को मुफ्त कानूनी सहायता, नालसा की प्रमुख योजनाओं — डॉन, संवाद, जागृति और आशा योजना — की विस्तृत जानकारी दी। सचिव रूपा बंदना किरो ने बताया कि डॉन योजना नशा पीड़ितों को सहायता, पुनर्वास और जन-जागरूकता पर केंद्रित है। जागृति योजना का उद्देश्य वंचित वर्गों तक मुफ्त कानूनी सहायता पहुंचाना है, जबकि संवाद योजना के तहत लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें उनके अधिकार, जमीन और पहचान से जुड़े विवादों पर समाधान उपलब्ध कराया जाता है। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मैनुल शेख, सायेम अली और मोकमाउल शेख ने डोर–टू–डोर अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम, घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के अधिकार और मौलिक अधिकार–कर्तव्यों पर जागरूकता बढ़ाने की पहल की। इसी क्रम में जीदतो उच्च विद्यालय के लीगल लिटरेसी क्लब में छात्राओं को भी जागरूक किया गया। पैरा लीगल वॉलिंटियर कमला राय गांगुली ने बाल विवाह अधिनियम, मौलिक कर्तव्यों और समाज की कुरीतियों से बचने पर छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता और छात्राओं को कानूनी रूप से सशक्त बनाकर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।







