Search

December 23, 2025 12:59 pm

आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत दी गई कानूनी जानकारी।

स्वराज सिंह

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज पाकुड़ के जीदातो बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़ एवं उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल मोहनपुर में कार्यक्रम आयोजित की गई।
आज के इस कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली ने कानूनी जानकारी से उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया साथ ही बाल विवाह से होने वाले नुकसान सजा का प्रावधान समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वही पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख एवं विजय कुमार राजवंशी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर में उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तार से बाल विवाह के बारे में बताया साथ ही समाज के कई बुराई जैसे बाल श्रम, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा , मानव तस्करी पर प्रकाश डालते हुए जागरूक की। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई।
आउटरीच कार्यक्रम के तहत पाकुड़ के सभी प्रखंड पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, आमडापाडा, हिरणपुर के क्षेत्रों में भी कार्य के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्य पर जागरूक की।

img 20250115 wa00042028937153133385869

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर