Search

January 23, 2026 5:29 pm

नशे के दुष्प्रभावों पर विधिक सेवा प्राधिकार की जागरूकता पहल, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर असर की दी जानकारी

पाकुड़। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में नशे के दुष्प्रभावों एवं उससे उत्पन्न होने वाली मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर तथा सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में शहर के रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालिकाओं एवं आमजन को पैरा लीगल वॉलिंटियर कमला राय गांगुली ने नशे से होने वाले मानसिक स्वास्थ्य नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे की लत तंत्रिका तंत्र के विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करती है, जिससे व्यक्ति अवसाद, चिंता, विकासात्मक देरी, व्यक्तित्व विकार जैसी मानसिक समस्याओं से ग्रसित हो सकता है। इतना ही नहीं, नशा आत्महत्या जैसे खतरनाक विचारों को भी जन्म देता है।
उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स रानी साहा, सुजाता घोष एवं पिंकी मंडल भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा समाज में नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर