Search

July 27, 2025 6:01 pm

बिजली गई… और लौटने का कोई पता नहीं!

बजरंग पंडित पाकुड़।

झुलसाने वाली गर्मी में बिजली की लुका-छिपी, पंखा बंद… काम बंद… लोग परेशान

  • बिजली कब जाएगी और कब आएगी, किसी को नहीं पता
  • गर्मी में पंखा, कूलर सब बेकार… बीमार-बुजुर्ग बेहाल
  • कारोबार चौपट… रोज कमाने वालों की कमर टूटी
  • पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने दी धरने की चेतावनी
  • बोले—”अब चुप नहीं बैठेंगे, जनता की आवाज़ सरकार तक जाएगी”

राज्य के कई इलाकों में इन दिनों बिजली संकट ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
दिन हो या रात… अचानक बिजली चली जाती है और घंटे भर नहीं आती।
हालात ऐसे हैं कि लोग अपने मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे, बच्चों की ऑनलाइन क्लास हो या घर में बुजुर्ग—सब परेशान।


पंखा-कूलर सब बंद, जीना हुआ मुश्किल

झारखंड समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है।
ऐसे में बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
फ्रिज का ठंडा पानी नहीं, कूलर की हवा नहीं… बस पसीना और बेचैनी!
छोटे बच्चों, बीमार लोगों और बुजुर्गों के लिए हालात और ज्यादा मुश्किल हो गए हैं।


रोजगार पर भी असर, छोटे काम-धंधे ठप

बिजली न रहने से वेल्डिंग, प्रिंटिंग, टेलरिंग, कंप्यूटर सर्विस और सैलून जैसे छोटे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
रोज कमाने-खाने वालों की कमाई आधी से भी कम हो गई है।
व्यवसायी कह रहे हैं कि बिजली कटने से मशीनें बंद हो जाती हैं और ग्राहक वापस लौट जाते हैं।


अजहर इस्लाम ने उठाई आवाज़, प्रशासन को दी चेतावनी

पूर्व एनडीए प्रत्याशी एवं समाजसेवी अजहर इस्लाम ने बिजली संकट को लेकर खुलकर मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने कहा:

“यदि इस माह के अंत तक बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो अगले महीने हम बिजली कार्यालय के सामने जोरदार धरना देंगे।”

अजहर इस्लाम ने आगे कहा कि यह आवाज़ सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हजारों परेशान नागरिकों की है, जो गर्मी, बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।


“सरकार को जगाना अब ज़रूरी हो गया है”

अजहर इस्लाम ने प्रशासन और विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए कहा:

“जब बुनियादी ज़रूरतें पूरी नहीं होंगी, तो लोग चुप नहीं रहेंगे। अब सरकार और विभाग को जगाने के लिए जनता को सड़क पर उतरना ही होगा।”

उन्होंने साफ कहा कि अगर व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो यह आंदोलन पूरे जिले में फैलेगा।


लाइव क्रिकेट स्कोर