उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में गुरुवार को महावीर की जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशल कुमार सहित आचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात आचार्य बंधु, भगिनी एवं वंदना टोली के भैया बहनों ने मां सरस्वती, ओंकार, भारत माता और महावीर के तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षा ग्रहण कर रहे दर्जनों भैया बहनों ने महावीर जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने संबोधित करते हुए भैया बहनों को कहा की महावीर से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए सहित अन्य महावीर के जीवनी पर प्रकाश डालकर विद्यालय के भैया बहनों को जागरूक किया। मौके पर आचार्य लखींद्र पाल, विश्वरूप दास, भरत पाल, जागीर मुर्मू, प्रभाकर पाल, सोनू साहा सहित अन्य आचार्य, दीदी एवं विद्यालय के भैया, बहनें ,उपस्थित थे।
