एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोढा में बुधवार को प्रधान शिक्षक मो. लेनिन के अध्यक्षता में शिक्षक, छात्र व अभिभावक के साथ एक बैठक की गई. बैठक में वैसे छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भाग लिए जिन बच्चों ने मैट्रिक पारक टेस्ट पहाड़पुर में शामिल तो हुए थे, लेकिन उपस्थिति 50% से कम रहने के कारण फॉर्म भर नहीं पा रहे है. स्कूल स्तर पर भी एक टेस्ट परीक्षा लिया गया. लेकिन सभी बच्चे फेल हो गए. माता-पिता एवं ग्रामीणों के दबाव के कारण पाकुड़ उपायुक्त के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जूम मीटिंग करके एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि आगामी 14 दिसंबर एवं 15 दिसंबर 2024 को दो दिन दो-दो विषय का टेस्ट परीक्षा के के.के.एम. कॉलेज पाकुड़ में लिया जाएगा. टेस्ट परीक्षा का कॉपी पाकुड़ डीईओ कार्यालय में जांच किया जाएगा. इस टेस्ट परीक्षा में पास कर जाने वाले छात्र-छात्राओं का फार्म भरा जाएगा. जिसको लेकर छात्र-छात्रा व अभिभावकों ने सहमति जताई. मौके पर प्रधान अध्यापक मोहम्मद. लेनिन, शिक्षक फुल्टन देवान, हबीबुर रहमान, गौरव कुमार झा, लिपिक नरेंद्र कुमार व अभिभावक खाईरुल बासार, सुबोध माल सहित अन्य मौजूद थे.





