Search

October 20, 2025 7:23 am

एलआरडीसी और एसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण, दी आवश्यक दिशा-निर्देश।

खांपर और सीलमपुर पंचायतों में मनरेगा, आवास, स्कूल व राशन दुकानों की जांच।

इकबाल हुसैन

महेशपुर, पाकुड़ | शनिवार को महेशपुर प्रखंड के खांपर एवं सीलमपुर पंचायतों में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण एलआरडीसी मनीष कुमार एवं अपर समाहर्ता (एसी) जेम्स सुरीन ने किया। अधिकारियों ने मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप एवं जलमिनार जैसी योजनाओं की स्थिति देखी और संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय सिन्हा, बीपीओ रिजवान फारूकी, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, कनिष्ठ अभियंता मुकेश मार्सिलियुस मुर्मू और रोजगार सेवक भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अधिकारियों ने गोवलपाड़ा विद्यालय का भी निरीक्षण किया और बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण दल ने मकदमपुर गांव स्थित मो. नूर मोहम्मद और मो. रफीक खां की राशन दुकानों का भी जायजा लिया। राशन कार्डधारियों से बातचीत कर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, वितरण पंजी और स्टॉक की स्थिति की भी जांच की गई। एलआरडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्डधारियों को समय पर और निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आती है, तो संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

img 20250712 wa00397750440988903194351

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर