Search

November 13, 2025 5:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुबई में दमक बिजनेस मीट में शामिल हुए लुत्फल हक, अभिनेत्री आलिया भट्ट व रणबीर कपूर थे शामिल

पाकुड़। पाकुड़ के विख्यात समाजसेवी सह व्यावसाई लुत्फल हक कोकाकोला एरेना के द्वारा आयोजित दमक बिजनेस मीट दुबई में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बॉलीवुड के अभिनेता सुपरस्टार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट मौजूद थे। इस रंगारंग और सितारों की महफिल में पाकुड़ के लुत्फल हक बतौर बिजनेस मैन शामिल हुए। लुत्फल हक ने दूरभाष पर बताया कि पुरे वर्ल्ड से बिजनेस मैन दमक बिजनेस मीट में शामिल हुए थे। बिजनेस मीट में शामिल होने के लिए मुझे भी आयोजकों के द्वारा आमंत्रित किया था। इसलिए मैं भी शामिल हुआ हूं। उपरोक्त कार्यक्रम कोकाकोला एरेना की ओर से आयोजित की गई थी।

img 20251113 wa00025462791726856797292

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर