बजरंग पंडित
पाकुड़/समाजसेवी लुत्फुल हक ने बुधवार को सदर ब्लॉक के चांचकी में इंसानियत फाउंडेशन के बैनर तले 500 गरीबों के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया।कम्बल और टोपी पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।जिले में 10,000 कंबल और टोपी वितरण का नेक इरादा लेकर निकले समाज सेवी लुत्फुल हक ने चांचकी में चार पंचायतो जिसमें चांचकी,पृथ्वीन्गर,चांदपुर के गरीब और बेसहारा लोग मौजूद थे।आयोजित वितरण समारोह में चार पंचायतों के तकरीबन 500 जरूरतमंद असहाय गरीबों के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया गया। इस मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज,इंसानियत फाउंडेशन के बानीज सेख के अलावे समाजसेवी अताउर रहमान फैजी,जौहर आलम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।अमर कुमार मिंज ने कहा समाजसेवी लुत्फुल हक के द्वारा गरीबों को पहुंचाएं जा रहे मदद की खुलकर प्रशंसा की। कहा कि समाजसेवी लुत्फुल हक हमेशा गरीबों के लिए सोचते हैं। किस तरह से असहाय जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिले, इसी सोच में रहते हैं। आज कड़ाके की ठंड में असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल और टोपी का वितरण किया जा रहा है। इस नेक आयोजन में शामिल होकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। मैं समाजसेवी लुत्फुल हक का धन्यवाद करता हूं। इसी तरह गरीबों की मदद करते रहे।वहीं इंसानियत फाउंडेशन के बानीज सेख ने कहा कि असहाय लोगों को भी कंबल का वितरण किया गया। इस कड़ाके की ठंड में मौसम का मार झेल रहे असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। लोगों ने कंबल और टोपी पाकर राहत महसूस किया। कंबल और टोपी पाने वाले लोगों ने समाजसेवी लुत्फुल हक के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

