Search

March 14, 2025 8:59 pm

कलश स्थापना के साथ गणपति बप्पा के पूजा प्रारंभ महाप्रसाद का हुआ आयोजन

अमर भगत

अमरापाड़ा में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणपति महोत्सव आयोजित की गई है। प्रातः कल पुरोहित एवं ढाकी के द्वारा ढाक ढोल के साथ कलश स्थापना तथा गणेश पूजा किया गया। गणपति पूजा में कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्तियों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं पुष्पांजलि अर्पित की।संध्या पर बाबा गणपति के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस भजन संध्या में पूरा का पूरा अमरापाड़ा बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, वही आरती कर श्रद्धालुओं भजन से मंत्रमुग्ध हुए, पूजा के प्रथम दिवस सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का दर्शन किया । सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया।गणपति महोत्सव के आयोजन में जजमान संजीव भगत उर्फ बबलू भगत, मौके पर दशरथ भगत,सरोज मंडल,सुनील मंडल,राज आनंद,नितेश,रितेश,गौतम,हंस राज,संजय भगत,इत्यादि ने सक्रिय भूमिका अदा की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर