Search

July 27, 2025 6:32 pm

महेशपुर विधानसभा को मिला दो स्टेडियमों का तोहफा, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच।

विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास लाए रंग, युवाओं में खुशी की लहर।

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। क्षेत्र के सक्रिय एवं जनहितैषी विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयासों से महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड में दो प्रखंड स्तरीय स्टेडियमों का निर्माण होने जा रहा है। इससे क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलेगा और खेलकूद को नई दिशा मिलेगी। विधायक द्वारा इन दोनों स्टेडियमों की अनुशंसा पहले ही की जा चुकी थी। अब पाकुड़ उपायुक्त के माध्यम से भूमि विवरणी व प्रस्ताव राज्य सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, रांची को भेज दिया गया है। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद निर्माण कार्य की स्वीकृति शीघ्र मिलनी तय है। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार खेल और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं और खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम की लगातार मांग की जा रही थी। उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दोनों प्रखंडों में सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण की पहल की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर