Search

December 22, 2025 3:05 am

पुलिस केंद्र में एसडीपीओ रेड बनाम ब्लू का क्रिकेट रोमांच, महेशपुर टीम ने मारी बाजी

पाकुड़ | पुलिस केंद्र पाकुड़ में शनिवार को SDPO पाकुड़ (Red) और SDPO महेशपुर (Blue) की टीमों के बीच दोस्ताना लेकिन रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते दिखे। मुकाबले के दौरान उपायुक्त पाकुड़ तथा पुलिस अधीक्षक पाकुड़ भी मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों की मौजूदगी से खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ा। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में अंततः SDPO महेशपुर (Blue) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

img 20251206 wa0033700671605884116063
img 20251206 wa00314587792554269092110
img 20251206 wa00302711402883932280857

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर