Search

September 13, 2025 7:53 pm

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने प्रेरक व्यक्तित्व से लिया संकल्प।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव सह विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पांडेय ने उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की जीवंत मिसाल थे। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और मेजर ध्यानचंद के आदर्शों को अपनाएं।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और स्काउट गाइड के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। मौके पर खेल भावना को बढ़ावा देने और खेल के प्रति समर्पण की शपथ भी ली गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर