पाकुड़िया: मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड के गोलपुर स्थित जेबीआर कंस्ट्रक्शन में कार्यरत राजस्थानी युवाओं ने स्थानीय लोगों के लिए विशेष आयोजन किया। उन्होंने बजरंगबली मंदिर के बगल में स्टॉल लगाकर गरम-गरम पकोड़े मुफ्त में वितरित किए। स्थानीय लोग पकोड़ों का स्वाद लेते हुए उत्साहित दिखे और इस पहल की जमकर सराहना की। आयोजन में शामिल राजस्थानी युवा लीलाधर शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति राजस्थान में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई जाती है। हम झारखंड में काम कर रहे हैं, लेकिन आज इस आयोजन के माध्यम से हम राजस्थान से अपने आप को जोड़ना चाहते हैं और स्थानीय लोगों के बीच खुशी का अनुभव साझा करना चाहते हैं।इस कार्यक्रम में राजस्थान परिवार के इलियास खान, लीलाधर शर्मा, एकता शर्मा, वाशु, मनसब खान, नंदू बना, असलम खान, रविन्द्र जी, मनोज शर्मा, चंद्रपाल सिंह, गजू बना, भवानी, अफजल, नारायण, कलमुद्दीन, अनवर, विजय सहित सभी राजस्थानी स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।







