Search

December 22, 2025 6:36 am

मालपहाड़ी पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी और अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

पाकुड़: पाकुड़ जिले में चल रहे प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार और अवैध शराब बिक्री पर पाकुड़ के मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था।पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार सूचना संकलन और छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में टीम को बड़ी सफलता मिली।

छापेमारी में मिली बड़ी बरामदगी

पुलिस ने बहिरग्राम मोड़ के पास स्थित मंतोष चाय-अंडा दुकान में छापेमारी की। दुकान के मालिक मंतोष साहा (33 वर्ष, पिता लक्ष्मण साहा, ग्राम बहिरग्राम) के पास से प्रतिबंधित लॉटरी टिकटों का बड़ा जखीरा और बीयर की 6 बोतलें बरामद हुईं। जांच में पता चला कि दुकान में गॉडफादर की 4 और किंगफिशर की 2 बोतलें (कुल 3900 मिली) अवैध रूप से रखी गई थीं। मंतोष साहा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं, बनपाड़ा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अपाची मोटरसाइकिल (JH16–8884) सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप साहा उर्फ बप्पी साहा (21 वर्ष, पिता हरीपदो साहा, ग्राम खपड़ाजोला) बताया। उसके पास से भी प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद हुए। मोबाइल फोन की जांच में कई लॉटरी टिकटों की फोटो और व्हाट्सएप चैट्स मिले, जिससे पता चला कि वह लगातार प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार कर रहा था।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त भोले-भाले लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगी करने, प्रतिबंधित लॉटरी बेचने और अवैध शराब बिक्री के आरोप में शामिल हैं।मालपहाड़ी ओपी में कांड संख्या 311/2025, दिनांक 05.12.2025, के तहत धारा 318(4) भा.न्या.सं. 2023, 7(3) लॉटरी रेगुलेशन अधिनियम 1998 एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। दोनों के पास से 250 पीस प्रतिबंधित लॉटरी (एटीएम टिकट प्रकार),दो VIVO स्मार्टफोन,6 बोतलें शराब (गॉडफादर और किंगफिशर, कुल 3900 मिली) एवं 1 अपाची मोटरसाइकिल (JH16–8884)
बरामद किया गया है।पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन ने बताया कि पाकुड़ पुलिस प्रतिबंधित लॉटरी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखेगी। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। एसआईटी टीम में प्रभारी मालपहाड़ी ओपी पु.अ.नि. राहुल गुप्ता, पु.अ.नि. सचिन कुमार, स.अ.नि. गुरुदेव प्रसाद यादव, हवलदार बिरेन्द्र सिंह, आरक्षी संख्या 84 मनोज कुमार और आरक्षी संख्या 258 राजीव कुमार शर्मा शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर