पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अवैध परिवहन पर नकेल कसी है। दिनांक 27 जूलाई को 2025 को हाईवा वाहन संख्या JH16 G-9038 पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया और उसे सुरक्षार्थ रखा गया है।इस संबंध में मालपहाड़ी ओपी द्वारा पाकुड़ नगर थाना को प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके आलोक में थाना में कांड संख्या 205/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
