अपहृत पीड़िता को किया गया बरामद, नामजद आरोपी भगन मरांडी गिरफ्तार
पाकुड़: पाकुड़ के मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए अपहरण कांड का खुलासा किया है।गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में नामजद आरोपी भगन मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अपहृत पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। दरअसल ओपी में दर्ज कांड संख्या 156/25 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त भगन मरांडी, पिता स्व. मंडल मरांडी, निवासी संदरापहाड़ी, थाना मालपहाड़ी ओपी, जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2)/96 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त के ठिकाने पर छापामारी की, जिसमें उसे धर दबोचा गया।पुलिस ने इस कांड की पीड़िता को भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। पीड़िता की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है और उसे मेडिकल जांच व बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय के अनुसार इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी हं। गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।नए पुलिस अधीक्षक महोदया ने कार्रवाई की सराहना की है और जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके।