Search

July 28, 2025 12:37 am

आंधी और बारिश से आम का पेड़ गिरा, मकान और कार क्षतिग्रस्त।

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में बीते सोमवार देर शाम को तेज आंधी और बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा विशाल आम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ के गिरने से सबीर शेख का मकान की छत और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही है कि घटना के दौरान सबीर शेख का परिवार घर में सो रहा था और सभी बाल-बाल बच गए। स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर मकान से टूटे पेड़ को हटाने की बात कही है। स्थानीय प्रशासन से पीड़ित सबीर शेख के परिवार ने मुआवजा की मांग की है। सीओ संजय कुमार सिन्हा और बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर